Suicide Case in Indore: सरकारी हॉस्टल के बाथरूम में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. छात्रा की खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. तेजाजी नगर थाना के जांच अधिकारी उदय सिंह बहदोरिया ने बताया कि 11वीं की छात्रा ने मंगलवार रात फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर ली. छात्रा सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी. बताया जा रहा है कि छात्रा मूल रूप से माऊदा गांव की रहने वाली थी. पिता बाग टांडा में सरकारी टीचर के पद पर तैनात हैं.

Continues below advertisement

बच्ची ने सरकारी हॉस्टल में की खुदकुशी

बच्ची चौथी क्लास से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया है. बच्ची के पिता रूमल सिंह का कहना है कि शिवानी काफी होनहार छात्रा थी और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहती थी. बेटी के आत्मघाती कदम से परिजन सकते में हैं. कुछ समझ नहीं आ रहा कि शिवानी ने आखिर मौत को गले क्यों लगाया. बता दें कि नाबालिग बच्ची की खुदकुशी मामले में पिता रूमल सिंह ने संदेह जताया है.

Continues below advertisement

Jabalpur: वक्फ बोर्ड की जमीन के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, महिलाओं ने किया हंगामा

परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका

परिजनों का कहना है बेटी खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकती. उन्होंने शिवानी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि शिवानी की हत्या की गई है. तेजाजी नगर पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों की आशंका को भी पुलिस ने जांच के दायरे में शामिल किया है. फिलहाल हत्या या आत्महत्या की गुत्थी जांच पूरी होने के बाद ही सुलझ सकती है.