Madhya Pradesh News: गुजरात (Gujarat) में दो दिन पहले मोरबी में झूला पुल टूटने से 136 लोगों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. गुजरात के इस हादसे से सबक लेते हुए देश के शहरों में ऐसे स्थानों पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, गुजरात के मोरबी में हुए झूला पुल हादसे के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दी है. 


अधिकारियों ने दिया ये तर्क
इंदौर में प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए विजयनगर क्षेत्र में लगने वाले मेले को सुरक्षा के अनुरूप सही ना मानते हुए बंद कर दिया गया है. इसके पीछे अधिकारियों ने तर्क दिया है कि वहां पर लगने वाले झूले इलेक्ट्रिक लाइन के बेहद करीब हैं. इसकी वजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. इधर एसडीएम अंशुल खरे ने बताया की इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को जानकारी लगी थी कि विजयनगर क्षेत्र में लगने जा रहे मेले में झूले बिजली के खंभों के काफी पास लगे हुए है.


अगले आदेश तक मेला बंद
जब यह झूले चलेंगे तो बिजली के तारों से टकराने की सम्भावना है. जानकारी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे. इसपर एसडीएम अंशुल खरे मौके पर पहुंचे जिनके साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इनके द्वारा जांच में पाया गया कि झूले बिजली के खंभे से काफी पास लगे हुए थे. उन्होंने तत्काल प्रभाव से मेले का काम रुकवाया और आगामी आदेश तक मेले को बंद करवा दिया है.



ये भी पढ़ें: Vyapam Scam: व्यापम घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला, 'मुन्ना भाई' को हुई 7 साल की सजा