Indore News: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. इंदौर में नए साल के पहले दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर शनिवार को 80 नए मरीज सामने आए हैं.


80 नए मरीज सामने आएa
मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान तीसरी लहर को लेकर लगातार सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सख्ती करने के निर्देश भी दिए हैं. इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि नजर आ रही है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर 80 नए मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन रहा है.


प्रशासन ने दिए सख्ती के निर्देश
शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्ती करने का निर्णय लिया गया है. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को 200 रुपये जुर्माना देना होगा. वहीं सार्वजनिक जगहों पर लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: नोएडा के बाद अब ये जिला बन गया कोरोना के मामले में नंबर वन, जानिए पूरे प्रदेश का हाल


उत्तराखंड के नैनीताल से डराने वाली खबर, नवोदय विद्यालय में 82 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप