Festival Special Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इंडियन रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के तहत चलने वाली चार साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को एक्सटेंशन दिया है. इनमें से तीन गाड़ियां जबलपुर से तो एक गाड़ी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलती है. स्पेशल ट्रेनें बढ़ी हुई अवधि तक अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी. यात्रियों को मालूम होना चाहिए कि रेल गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित हैं. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. 


जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर से कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 03 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है. 


जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है.


जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित कर दी गई है. 


रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन


गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. 


Omicron Update: राजस्थान में 21 नए केस, राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 43


Jammu Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, त्राल में ढेर किए दो आतंकी, ऑपरेशन जारी