MP News: एमपी के इन रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 871 यात्री, लाखों में वसूला गया जुर्माना
Indian Railways News: भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों पर एक साथ किलेबंदी अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर टिकट यात्रा करने वाले 871 यात्रियों से 4 लाख 29 हजार 340 रुपये वसूले गए.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रेलवे द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्री अब सोच समझकर ही यात्रा करेंगे. गुरुवार (17 अक्तूबर) को भोपाल मंडल के 9 स्टेशनों पर एक साथ किलेबंदी अभियान चलाया गया. इस दौरान बगैर टिकट यात्रा करने वाले 871 यात्रियों से 4 लाख 29 हजार 340 रुपये वसूले गए.
भोपाल रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, गुना, बीना, इटारसी, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया. सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्य विभाग के 10 पर्यवेक्षक, 99 टिकट चेकिंग स्टाफ और 5 रेल सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये गए इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके. इस किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों पर आने-जाने वाली कुल 156 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई.
वहीं जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 564 यात्री पकड़े गए, जिनसे रुपये 2 लाख 84 हजार 930 बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया. अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 296 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 1 लाख 34 हजार 110 बतौर जुर्माना किराया वसूल किया गया. बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 50 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 8300 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया.
वहीं स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 11 यात्रियों से 2000 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी न करने की समझाईश दी गई. इस प्रकार सभी नौ स्टेशनों पर एक साथ चले इस किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए कुल 871 मामलों से कुल रुपये 4 लाख 29 हजार 340 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
भोपाल स्टेशन
इस किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान भोपाल स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 21 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 158 यात्री पकड़े गए, जिनसे 84090 रुपये जुर्माना वसूला गया. अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले कुल 81 यात्री पाए गए, जिनसे 38 हजार 850 जुर्माना वसूला गया.
बिना टिकट बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे और स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 24 यात्रियों से 3500 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी ना करने की समझाईश दी गई. कुल 239 मामलों से कुल रुपये 1 लाख 26 हजार 440 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
इटारसी स्टेशन
इटारसी स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 36 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 116 यात्री पकड़े गए, जिनसे 66 हजार 980 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. कुल 188 मामलों से 1 लाख 960 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
रानी कमलापति स्टेशन
रानी कमलापति स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 16 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 28 यात्री पकड़े गए, जिनसे 10760 रुपये जुर्माना वसूला गया. कुल 40 मामलों से कुल 16 हजार 520 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
संत हिरदाराम नगर स्टेशन
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आने-जाने वाली कुल 08 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 29 यात्री पकड़े गए, जिनसे 13720 रुपये जुर्माना वसूला गया. कुल 56 मामलों से कुल 26 हजार 150 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
गुना स्टेशन
गुना स्टेशन पर 09 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 70 यात्री पकड़े गए, जिनसे 29 हजार 225 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. कुल 95 मामलों से रुपये 41 हजार 765 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
बीना स्टेशन
बीना स्टेशन पर 34 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 48 यात्री पकड़े गए, जिनसे 24 हजार 445 रुपये जुर्माना वसूला गया. कुल 73 मामलों से 33 हजार 945 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
हरदा स्टेशन
हरदा स्टेशन पर 10 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 36 यात्री पकड़े गए, जिनसे 18 हजार 950 रुपये जुर्माना वसूला गया. कुल 93 मामलों से 41 हजार 900 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
विदिशा स्टेशन
विदिशा स्टेशन पर 15 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 45 यात्री पकड़े गए, जिनसे 18 हजार 910 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी न करने की समझाईश दी गई.
नर्मदापुरम स्टेशन
नर्मदापुरम स्टेशन पर 07 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 34 यात्री पकड़े गए, जिनसे 17 हजार 850 रुपये जुर्माना वसूला किया गया. कुल 42 मामलों से 22 हजार 750 का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.
रेल प्रबंधन ने यात्रियों से की ये अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें. अनियमित यात्राओं को रोकने से जहां रेल राजस्व में बढ़ोतरी होती है. वहीं यह यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करता है.
इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. वेटिंग लिस्ट, ई टिकट और प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट होना आवश्यक है.