IAF Mirage-2000 Crash in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार (6 फरवरी) को इंडियन एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में मिराज-2000 एयरक्राफ्ट बुरी तरह जल गया. राहत की बात यह है कि लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ. दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज-2000 था. यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है. मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनकी देखभाल करते दिखे.
सिस्टम खराबी के कारण हुआ हादसाएयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी थी कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को रेगुलर ट्रेनिंग उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट ने सुरक्षित तरीके से इजेक्ट कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
बरहेटा सुनारी गांव के पास दुर्घटनास्थल पर किसी व्यक्ति ने घायल पायलट का फोन पर बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पायलट को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'जोशी, जाधव बोल रहा हूं. मैं विमान से बाहर निकल आया हूं. नदी के दक्षिण में कहीं हूं. मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मेरे साथ भोला सर हैं. मैं तुमको अपने कोऑर्डेनेट भेजूंगा. मेरा स्थान 2542¦ है. विमान जल रहा है और ऊपर से देखा जा सकता है."
पायलट ने फोन पर आगे कहा, "भोला सर मुझसे लगभग एक किलोमीटर दूर हैं. मेरे ख्याल से मैं विमान के पश्चिम में हूं. हो सकता है भोला सर विमान के ईस्ट साइड पर हों." बीच-बीच में वह अपने आस-पास के ग्रामीणों से चुप रहने के लिए कहता है ताकि वह बिना किसी डिस्टर्बेंस के अधिकारी से बात कर सके.
पायलट ने गांव वालों से मांगी मददअधिकारी से बात करने के बाद पायलट ने पास बैठे एक ग्रामीण को फोन वापस कर दिया. दर्द से कराह रहे पायलट को जब ग्रामीणों ने मेडिकल हेल्प देने की पेशकश की तो उसने उन्हें बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एक गाड़ी आ रही है. इसके बाद पायलट ने गांव वालों से अपने सह-पायलट के बारे में पता लगाने को कहा.
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में लगी आगरक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का मिराज-2000 लड़ाकू विमान दोपहर में खड़ी फसलों के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेन्ट्रल एयर कमांड की ओर से जानकारी मिली कि नियमित उड़ान पर निकला यह दो सीटों वाला ट्रेनिंग विमान दोपहर करीब 2.40 पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और फिर आग की चपेट में आ गया. लड़ाकू विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी.
एक्सीडेंट के कारणों की हो रही जांचअधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन उन्हें चोटें आईं हैं और उन्हें हेलीकॉप्टर से ग्वालियर ले जाया गया. पायलटों को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सिस्टम में खराबी आने के बाद लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के 'मोक्ष' वाले बयान पर भड़कीं उमा भारती, बागेश्वर धाम बाबा को दे दी यह नसीहत