Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के तीन मनरेगा मजदूरों से बात करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनरेगा मजदूरों से चर्चा कर अमृत सरोवर तालाब से मिलने वाले लाभ के बारे में अनुभव जानेंगे. मध्य प्रदेश के इन मनरेगा मजदूरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर, शहडोल और छिंदवाड़ा के शामिल हैं.


बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में झंडावंदन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के सीहोर से राजू आ. रमेश चंद्र निवासी ग्राम तालपुरा तहसील इछावर जिला सीहोर, छिंदवाड़ा निवासी बतासिया बाई और शहडोल निवासी प्रकाश कोल से चर्चा करेंगे. इस दौरान मनरेगा के तहत पानी को सहेजने और क्षेत्र के जल स्तर को बढ़ाने के लिए बनाए जा रहे अमृत सरोवर के उपयोग एवं लाभ पर चर्चा करेंगे.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में झंडा वंदन के उपरांत वह मनरेगा के मजदूरों और अमृत सरोवरों के उपयोग कर्ता के दलों के सदस्यों से मिलेंगे. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर विधानसभा के ग्राम टांकपुरा निवासी राजेश का पीएम मोदी से मिलने के लिए चयन हुआ है. 


किसानों की आय में होगी वृद्धि
सीहोर जिले के मनरेगा अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि जिले की इछावर जनपद के ग्राम टांकपुरा में मनरेगा योजना अन्तर्गत अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है. टांकपुरा में 19 लाख 62 हजार रुपये की लागत से बने इस सरोवर की जल भंडारण क्षमता लगभग 25 हजार घन मीटर तथा जल ग्रहण क्षेत्र 2.50 एकड़ है. इस अमृत सरोवर के उपयोग के लिए कृष्णा स्व.सहायता समूह को कार्य सौंपा गया है. समूह के अध्यक्ष राजेश है. सरोवर के जल का उपयोग तालाब के आसपास के किसानों की भूमि को सिंचित करने के लिए किया जाएगाए जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. 


भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अमृत सरोवर का चयन 15 अगस्त 2023 को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अमृत सरोवर में कार्य करने वाले मजदूर राजेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमृत सरोवर के निर्माण उपरांत होने वाले लाभ पर चर्चा के लिए किया गया है. बता दें यह सभी चयनित मनरेगा मजदूर दिल्ली पहुंच चुके हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट मामले में बड़ी खबर, नोटिस को लेकर अधिकारी ने क्या कहा?