Ujjain IT Officer Missing: किसी निजी काम से मध्य प्रदेश के खंडवा आए उज्जैन के आयकर अधिकारी तीन दिन से लापता हैं. आयकर अधिकारी की पत्नी और भाई जिनसे मिलने आए थे, उन्हें फोन कर इसकी बात की जानकारी दी. इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने अपने यहां काम करने वाले एक शख्स से थाने में आयकर अधिकारी की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. 


मामला खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र का है. फिलहाल, पुलिस गुमशुदा आयकर अधिकारी को तलाश रही है. बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी खंडवा में एक क्लोनिनाइजर से मिले थे. जब वे तीन दिनों तक घर नहीं पहुंचे तब पत्नी और भाई ने उनकी खोजबीन शुरू की.


24 जून को आए थे खंडवा
खंडवा-बड़वानी में पदस्थ रहे आयकर अधिकारी शेरसिंह पिता हरसिंह गिन्नारे निवासी इंदौर वर्तमान में उज्जैन आयकर विभाग में पदस्थ हैं. शेरसिंह गिन्नारे की खंडवा में भी जमीन है, जिसके संबंध में वह खंडवा आए थे. 24 जून को वह खंडवा के आजाद नगर स्थित रितेश गोयल के ऑफिस पहुंचे थे और मुलाकात की थी. यहां से वह अपनी नई कार से ड्राइवर दुर्गेश के साथ रवाना हुए थे. इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा है. जब तीन दिन तक गिन्नारे घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी विनीता गिन्नारे और भाई श्रवणसिंह गिन्नारे ने रितेश गोयल से संपर्क किया.


रितेश गोयल ने अपने यहां कार्यरत सुनील उर्फ गजेंद्र पिता संपत मालवीय निवासी रामनगर के माध्यम से मंगलवार शाम को मोघट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है. इस मामले में मोघट टीआइ बृजभूषण हिरवे ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मोबाइल लोकेशन तलाशी जा रही हैं. जल्द ही उनका पता लगाया जाएगा.


पशु प्रेमी हैं आयकर अफसर गिन्नारे
बता दें कि आयकर अधिकारी गिन्नारे वाइल्ड लाइफ के भी शौकीन हैं. वे खंडवा सहित बड़वानी के सेंधवा और उज्जैन में पदस्थ रहने के दौरान सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी कर चुके हैं. वह सर्प पकड़ने में दक्ष हैं. इसके साथ ही घायल पशुओं के लिए भी गिन्नारे तत्पर रहते हैं और सेवा में जुट जाते हैं. उनके फेसबुक अकाउंट पर सैकड़ों वीडियो सांपों के रेस्क्यू करते हुए डले हैं. इसके साथ ही घायल हिरण की सेवा करते भी वह दिख रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Crime: भोपाल से गिरफ्तार हुआ फर्जी 'यूट्यूबर बाबा', ऑनलाइन दरबार लगाकर लोगों को तंत्र-मंत्र में फंसाता था, कर चुका है करोड़ों की ठगी