Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास मंगलवार (22 जुलाई) को सबुह लगभग 8 बजे एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. यह घटना तब हुई जब 12 साल के नाबालिग बच्चे की गलती से कार रेलवे पटरी पर फंस गई. रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों की तुरंत कार्रवाई के कारण भयानक हादसा होते-होते टल गया. यह घटना सागर के बीना क्षेत्र में भूतेश्वर मंदिर के पास की है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबित, भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास रहने वाले एक परिवार का 12 साल का नाबालिग लड़का अपने पिता की कार में बैठा था और कार की चाबी से खेल रहा था. खेलते-खेलते बच्चे ने अनजाने में चाबी घूमा दी, जिससे कार स्टार्ट हो गई. कार उस समय गियर में थी, जिसके कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया और आगे बढ़ने लगी. फिर चलते-चलते पास ही स्थित रेलवे पटरी के बीच जाकर फंस गई. जैसे ही कार पटरी पर पहुंची उसका इंजन बंद हो गया और कार ट्रैक पर अटक गई. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय हो गया था. 

ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका गया

भूतेश्वर रेलवे फाटक पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी ने समय रहते पटरियों पर फंसी कार को देख लिया. उसने तुरंत लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाने का संकेत दिया. साथ ही सूचना भेजकर रेल परिचालन को तुरंत रोकने के लिए कहा. इस तुरंत कार्रवाई के कारण ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर ही रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन को करीब 7 मिनट के लिए रोका गया और इस दौरान कार को पटरियों से हटाने का काम किया गया.