IIT Indore MoU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) इंदौर ने ताइवान की प्रमुख यूनिवर्सिटी के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसमें छात्र और फैकल्टी एक दूसरे के शिक्षण संस्थानों में ना सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि रिसर्च जैसे गंभीर और अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर योजना बनाकर काम भी करेंगे. इस कदम को उठाने के बाद आईआईटी इंदौर के छात्रों को अध्ययन में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी जो भविष्य में बेहतर करिअर ऑप्शन के लिए नए रास्तों का निर्माण करेगी 


चर्चा के बाद हस्ताक्षर हुए 
राष्ट्रीय इलान विश्वविद्यालय (एनआईयू) ताइवान के साथ आईआईटी इंदौर ने 5 साल के लिए एमओयू साइन किया है. इस साझेदारी में छात्र और संकाय सदस्य आपस में दोनों संस्थानों के बीच संयुक्त अनुसंधान (रिसर्च) को लेकर एक नया इतिहास बनाएंगे. इसके लिए हाइट इंदौर के प्रोफेसर सुहास एस जोशी और एनआईयू ताइवान के अध्यक्ष प्रोफेसर पो.चिंग वू ने हस्ताक्षर किए है. 


पढ़ाई और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को जानना आसान
अब दोनों संस्थान के छात्र एक दूसरे के यहां पढ़ाई और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों को जानना आसान होगा. इस एमओयू के अंतर्गत, अकादमी कार्यक्रम, अनुसंधान के क्षेत्रों, सुविधाओं और विजन आदि विषय पर चर्चा के बाद हस्ताक्षर किए गए. इस एमओयू के लिए प्रोफेसर जोशी एक सप्ताह से ताइवान यात्रा पर थे. वहां से लौटने के बाद जानकारी साझा की गई. पीआरओ कर्नल सुनील ने बताया कि आईआईटी इंदौर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि और बड़ा कदम रहेगा. 


यहां पर किया दौरा 
जिन विश्वविद्यालयों का दौरा किया गया, उनमें नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी, नेशनल यांग मिंग चियाओ तुंग यूनिवर्सिटी, नेशनल ताइपे यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलाजी (ताइपे टेक), नेशनल त्सिंग हुआ यूनिवर्सिटी, नेशनल इलान यूनिवर्सिटी, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कार्पोरेशन, सिंचु साइंस पार्क और बायोमेडिकल साइंस पार्क शामिल है. 


छात्रों ने कहा ये उनके लिए सुनहरा अवसर
राष्ट्रीय इलान विश्वविद्यालय (एनआईयू) ताइवान के साथ आईआईटी इंदौर एमओयू 5 साल के लिए साइन किया गया है. ये खबर सुनकर सभी छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ गई है. सभी छात्र अब आगे की योजना के क्रियान्वयन का इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


MP Covid Update: इन जिलों में मौजूद है कोरोना मरीज, प्रदेश को कोविड मुक्त करने में स्वास्थ्य विभाग को आया पसीना