Madhya Pradesh News: बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह ने शुक्रवार (7 मार्च) को मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन किया और अपने मस्तक पर त्रिपुंड भी लगवाया. बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान हनी सिंह उनकी भक्ति में लीन नजर आए. 

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध संगीत निर्माता हनी सिंह आज बाबा महाकाल के दर्शन करने अपनी टीम के साथ उज्जैन आए थे. उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन और जलाभिषेक किया. जिसके बाद नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चार और आरती की.

'मैं पिछले 12-13 सालों से यहां आना चाह रहा था'हनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मुझे इतने अच्छे से दर्शन मिले. मैं मंदिर के पुजारी, आचार्य और सबका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी पूजा करवाई. मैं पिछले 12-13 सालों से यहां आने की सोच रहा था लेकिन मेरे नसीब खराब चल रहे थे कि मैं आ नहीं पा रहा था. लेकिन आज बाबा का बुलावा आया है. मैं बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं, जहां मैंने यही कामना की है कि उनका आशीर्वाद अब मुझ पर सदा इसी प्रकार बना रहे. हर-हर महादेव."

इंदौर में आज होगा हनी सिंह का कॉन्सर्टहनी सिंह देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. उनके कार्यक्रम मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर में तो आयोजित होंगे ही, लेकिन अच्छी बात यह भी है कि उन्होंने इस कंसर्ट के लिए इंदौर को भी चुना है. इंदौर में 8 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. यह कार्यक्रम इंदौरे में बाइपास पर आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें- MP: धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने माइनिंग इंस्पेक्टर को हटाया, केंद्रीय राज्यमंत्री की शिकायत के बाद एक्शन