MP Train News: इंडियन रेलवे होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अनेक शहरों से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है. मुम्बई-बनारस और भोपाल-रीवा के बीच होली स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल जारी किया गया है. यह ट्रेन पश्चिम-मध्य रेल के खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.



सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन ट्रिप साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 13 मार्च, 20 मार्च एवं 27 मार्च 2024 को खुलेगी.

जानें ट्रेन का समय सारणी
यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और गुरुवार को 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च 2024 को खुलेगी.यह ट्रेन बनारस स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को सतना 03:00 बजे, मैहर 03:30 बजे, कटनी 04:25 बजे, जबलपुर प्रातः 06:00 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:10 बजे और शुक्रवार को रात 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 09 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे.रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं वाराणसी  स्टेशनों पर रुकेगी.

भोपाल-रीवा स्पेशल ट्रेन
सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक दूसरी होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रीवा- रानी कमलापति-रीवा के मध्य चलेगी. गाड़ी संख्या 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति  स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी  एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी.


ये भी पढ़ें: Vivek Bunty Sahu Chhindwara: कौन हैं बंटी साहू? नकुलनाथ के खिलाफ BJP ने छिंदवाड़ा से दिया टिकट