Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से किडनैप हुआ स्कूली छात्र मुरैना से बरामद किया गया है. बदमाश पुलिस की घेराबंदी से भयभीत होकर छात्र को ईंट के भट्टे पर छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस बदमाशों की तलाश में छापा मार करवाई कर रही है.

Continues below advertisement

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में सीपी कॉलोनी के सामने जैन मंदिर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश ने 6 साल के शिवाय का उस समय अपहरण किया था जब वह अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था. बदमाशों ने आरती गुप्ता की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश शिवाय को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए.

किडनैप हुआ छात्र मुरैना से मिलाइस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया. इसके बाद यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. पुलिस ने आशंका जताई थी कि इस किडनैपिंग केस में मुरैना गैंग का हाथ है.

Continues below advertisement

पुलिस की आशंका सही साबित हुई. किडनैप हुआ छात्र मुरैना से मिल गया है. उसे मुरैना के बंशीपुरी इलाके के कांजी बसई गांव में बदमाश छोड़कर चले गए थे. कांजी बसई गांव से बालक को बरामद कर लिया गया है.

वीडियो कॉलिंग के जरिए परिजनों से कराई बातमुरैना के कांजी बसई इलाके में ईंट के भट्टे पर शिवाय को छोड़कर बदमाश फरार हो गए. वह रो रहा था. उसी समय रिक्शा चालक वहां से गुजरा. उसने शिवाय को देखकर पूरा मामला समझ लिया. इसके बाद मुरैना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मुरैना पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क साधा और परिजनों की शिवाय से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कराई. 

दोनों बदमाशों की तलाश में छापाग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में लगातार टीम छापा मार रही है. उन्होंने बताया कि शक्कर व्यापारी राहुल गुप्ता के पुत्र शिवाय को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना में मुरैना गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही थी. अब कई संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं.

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने महाकुंभ में किया गंगा स्नान, देखें तस्वीरें