मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई यह खबर दिल को तसल्ली और बेहद सुकून देने वाली है. ग्वालियर का एक बेरोजगार युवक दक्षिण क्षेत्र से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पास आधार कार्ड बनने में आ रही परेशानी को लेकर पहुंचा था. युवक की उम्र तो 28 वर्ष थी लेकिन कद-काठी बच्चे जैसी थी. विधायक को युवक ने अपना नाम अंकेश कोष्ठी निवासी तारागंज बताया. युवक ने बताया कि उसकी मां बीड़ी कारखाने में नौकरी करती है. वह एचआर फायनेंस से एमबीए है लेकिन उसका कद छोटा होने की वजह से कोई उसे नौकरी नहीं देता.

इस पर विधायक ने अंकेश के साथ अपना वीडियो बनाकर वायरल करते हुए कहा कि अंकेश ने अपनी आर्थिक और परिवारिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी पढ़ाई में अपनी प्रतिभा दिखाई है. इसके बाद भी उसे कद के कारण नौकरी नहीं मिल रही है.

विधायक प्रवीण पाठक की अपील

विधायक ने कहा कि इस प्रतिभाशाली युवक को नौकरी देकर मदद करने वाले लोग आगे आ सकते हैं. इसके बाद शाम तक अंकेश को नौकरी देने के इच्छुक लगभग 40 कंपनी, व्यापारी और एजेंसियों ने संपर्क किया है. अब अंकेश को तय करना है कि उसे कहां नौकरी करनी है. हालांकि आज प्रवीण पाठक अंकेश को इंटरव्यू दिलाने भी ले गए थे.

मध्य प्रदेश में 'मुसलमानों पर बढ़े जुल्म' से परेशान काजी और मुफ्ती, मस्जिदों के बाहर CCTV लगाने की अपील की

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने किया ट्वीट

कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने इस मामले में दो ट्वीट कर जानकारी दी है. पहले ट्वीट में उन्होनें ग्वालियर दक्षिण का धन्यवाद जताया है. उन्होंने लिखा कि, "सारी परिस्थिति प्रतिकूल होने के बाद भी अंकेश ने हिम्मत नहीं हारी. MBA किया और अब फिर दूसरी पारी के लिए तैयार है. उम्मीद है आज शाम तक अंकेश को नौकरी भी मिल जाएगी. कई लोगों के अब तक अंकेश के लिए फोन आ चुके हैं. अब उसे चयन करना है की उसे नौकरी कहां करनी है." प्रवीण पाठक ने दूसरे ट्वीट में ईश्वर को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा कि, "मुझे इस नेक कार्य के लिए माध्यम बनाया. 28 वर्ष का यह युवा अंकेश उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जिन्हें ईश्वर से बहुत शिकायत हैं."

Indore News: बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़, दोनों और से चली गोलियां, इलाके में फैली सनसनी