Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में साल 2023 में दिसंबर महीने में हुए बस हादसे के बाद प्रदेश भर में वाहनों की चेकिंग जारी है. परिवहन विभाग अब तक 6 हजार बसों की जांच कर चुका है. दो हजार से ज्यादा चालान काटे गए हैं, जबकि 40 लाख रुपये तक फाइन किया जा चुका है. यह जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान गुना-सिंगरौली और सीधी में हुए बस हादसों के सवालों के जवाब में राज्य सरकार की ओर से सदन में दिया गया.


बता दें 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के गुना में एक बस में आग लग गई थी. इस आगजनी की घटना में 13 लोग जिंदा जल गए थे. वहीं कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए थे. हादसे के बाद मुख्मयंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी अगले ही दिन गुना पहुंचे थे. सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए एसपी-कलेक्टर सहित अन्य अफसरों को हटाया दिया था, तो वहीं वाहनों की फिटनेस सहित अन्य जांच के निर्देश दिए थे.
 
प्रदेश भर में जारी अभियान
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मिले निर्देशों के बाद प्रदेश का परिवहन अमला अलर्ट हुआ और तब से प्रदेश भर में वाहनों की सघन जांच का सिलसिला जारी है. अब तक 6 हजार से ज्यादा बसों की जांच की गई है, जबकि दो हजार से ज्यादा बसों के चालान काटे गए. इस कार्रवाई में अब तक 40 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. 


बगैर फिटनेस दौड़ रहीं बसें
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 112 बसें बिना परमिट के चल रही थीं. साथ ही 72 बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला. 22 बसों का इंश्योरेंस नहीं था. गुना में जिस बस का एक्सीडेंट हुआ था वह भी बिना परमिट, बिना फिटनेस के चल रही थी. बस नंबर MP08P0199 का परमिट फरवरी 2019 तक था. वहीं फिटनेस फरवरी 2022 तक था और टैक्स जुलाई 2022 तक ही जमा किया गया था.



ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन! नगर निगम ने हटाए गए 250 दुकानों के सामने से अतिक्रमण