Guna Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना में युवती के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी अयान पठान के घर को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. इधर युवती से हुई मारपीट से उसकी एक आंख से दिखना पूरी तरह बंद हो गया तो वहीं दूसरी आंख से धुंधला दिखाई दे रहा है. युवती को इलाज के लिए गुना से ग्वालियर रेफर किया गया है. 


पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि आरोपी अयान पठान ने उसकी आंख पर चार-पांच दिन पहले मारपीट करते हुए झाड़ू के पीछे वाले हिस्से से हमला कर दिया था, जिससे काफी चोंट लग गई थी. इसके बाद उसी आंख में अयान ने पत्थर मार दिया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अयान पठान ने एक महीने तक बंधक बनाकर यातनाएं दी.


पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने शारीरिक शोषण के साथ 18 अप्रैल की रात उसके जख्मों पर मिर्च पाउडर और होंठ में फेवीक्विक भर दिया था, जिससे वह चिल्ला न सके. आरोपी युवती का मकान अपने नाम कराना चाहता था. पीड़िता की मां ने सरकार से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है 


आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर
इधर रविवार (21 अप्रैल) को प्रशासन ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया है. एसडीएम रवि मालवीय के अनुसार, 15 बाय 25 का मकान सरकारी जमीन पर बना था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले नोटिस भी दिया गया, जिसका कोई जवाब नहीं मिला. तब जाकर आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. 


पीड़िता की आंख लेकर डॉक्टरों ने क्या कहा?
पीड़ित युवती का इलाज कर रहे नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अभिलाष सिंह राजपूत के अनुसार एक आंख का लेंस टूट गया है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे वाले पर्दे में क्या स्थिति है? इसका पता अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही पता चलेगा. नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अभिलाष सिंह राजपूत ने बताया कि पीड़िता के आंखों की रौशनी लौटेगी या नहीं, यह तो पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की ये मांग
इस मामले के लोकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशियस सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर सख्त सजा मांग की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "गुना की बेटी के साथ बर्बरता का समाचार विचलित कर देने वाला है. अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले, जिससे कोई हैवान हमारी बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ा न कर सके.


ये भी पढ़ें: 'वे वामपंथियों के कैदी बनकर...' राहुल गांधी के बयान पर शिवराज सिंह चौहान का पलटवार