Guna Bus Fire: मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार रात हुए बस हादसे में सीएम मोहन यादव की सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में कलेक्टर, एसपी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सहित परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पद से हटाया गया है. मामले में कार्रवाई से पहले सीएम मोहन यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखेगा. इस तरह की घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में जुटा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.’’


मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 13 हो गई. वहीं घायलों की संख्या 17 है. बुधवार रात करीब 9 बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई थी.


बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना बस आगजनी मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में कार्रवाई करते हुए गुना आरटीओ रवि बारेलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं गुना के सीएमओ बीडी कतरोलिया को भी निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: नए साल में राजस्थान के 13 जिलों की बुझेगी प्यास, मिलेगी ERCP की सौगात, दिल्ली में बन गया प्लान