Jabalpur News: मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों से बर्तन धुलवाने वाली संस्था को ब्लैक लिस्टेड (काली सूची में डालना) किया जाएगा. प्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अगर कहीं छात्रों से बर्तन धुलवाने व झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया तो संबंधित संस्था का अनुबंध रद्द कर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा.
मानवाधिकार आयोग ने दी थी चेतावनीयहां बता दें कि पूर्व में इस तरह की शिकायत मिलने पर मानवाधिकार आयोग ने घटना का संज्ञान लेते हुए छात्रों से इस तरह के कार्य करवाए जाने के कृत्य को अवांछित और अमानवीय बताया था. इस तरह की घटना को रोकने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है. इसमें भोजन वितरण करने वाली संस्था के दायित्वों का उल्लेख करते हुए भोजन पकाने, वितरण एवं खाने के बर्तनों की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जिम्मेदारी पूर्णतः स्व-सहायता समूह व भोजन वितरण संस्था की होगी. इसमें किसी भी स्थिति का उल्लंघन होने पर संस्था के विरुद्ध शास्ति अधिरोपित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
मिड डे मील स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से चलाई गई एक स्कीम है. इसके जरिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पोषक भोजन खाने के लिए दिया जाता है. ये स्कीम काफी सालों से हमारे देश में चल रही है और इस स्कीम को हर स्टेट के सरकारी स्कूलों में चलाया जा रहा है. इस स्कीम के तहत हर रोज करोड़ों बच्चों को स्कूल में भोजन करवाया जाता है.
यह भी पढ़ें: