MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी चुनाव के पहले भी कई लोग मौसम बदलने की आहट सुनने की बात कहते हुए बीजेपी छोड़कर चले गए थे, मगर चुनावी परिणाम आने के बाद सभी नेताओं को पछतावा हुआ. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में भी दोहराया जाएगा. 


गौरतलब है कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन को लेकर देश भर के बड़े नेताओं को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया इसी कार्यक्रम के तहत उज्जैन पहुंचे. उन्होंने धार्मिक नगरी उज्जैन में मीडिया से बात की. जब राष्ट्रीय प्रवक्ता से पूछा गया कि पिछले कुछ दिनों में 40 से ज्यादा बीजेपी के नेता कांग्रेस में क्यों शामिल हो गए? तो उन्होंने रोचक जवाब दिया. गौरव भाटिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ लोगों को ऐसी उम्मीद थी कि बीजेपी की सरकार चली जाएगी, इसीलिए चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए. जब परिणाम सामने आए तो एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए. मध्य प्रदेश में भी इतिहास दोहराया जाएगा. यहां भी गुजरात की तर्ज पर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. 


सिंधिया के सीएम पद के दावेदार होने के लेकर चुप्पी
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य भी शामिल हैं क्या? तो उन्होंने इस पूरे सवाल पर चुप्पी साध ली. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में जो योजनाएं चलाई है उसका जरूर पार्टी को लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान से सीएम पद को लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं तो वे सहजभाव से यह बात कहते हैं कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी उन्हें जो दायित्व देगी, उस दायित्व का वह निर्वहन करेंगे. 


कांग्रेस पर लगे गुटबाजी के आरोप
बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि कांग्रेस में इतनी गुटबाजी है कि जन आक्रोश रैली में मारपीट और हथियार निकालने की खबरें सामने आ रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध को लेकर उन्होंने बड़ी ही सफाई से जवाब दिया कि जब जनता के बीच जाते हैं तो कुछ लोग अपना विरोध भी प्रकट करते हैं. बीजेपी को इस विरोध के चलते अपनी कमियां दूर करने का अवसर मिलता है.


बीजेपी प्रत्याशियों के विरोध पर भाटिया ने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें से कई सीटों पर विरोध हो रहा है. इस विरोध को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पार्टी में कई लोग चुनाव की तैयारी करते हैं. इसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं, जब उन्हें टिकट नहीं मिलता तो निश्चित रूप से उनका गुस्सा कुछ समय के लिए देखा जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रबंध बहुत बड़ा है और सभी को साथ लेकर चला जाएगा. 


'बीजेपी से कार्यकर्ताओं और नेताओं का मोह भंग'
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अब जमीनी कार्यकर्ताओं और नेताओं का मोह भंग हो गया है. पार्टी में अब चंद लोगों की मनमर्जी चल रही है, इसलिए बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं की बयार रुकने वाली नहीं है. बीजेपी के नेता भले ही लाख बहाने बना लें लेकिन उन्हें जमीनी हकीकत का पता चल चुका है.


ये भी पढ़ें: MP Politics: चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, सिंधिया समर्थक एक और नेता की कांग्रेस में वापसी