G-20 Summit In Khajuraho: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पर्यटन नगरी खजुराहो (Khajuraho) जी-20 समिट (G-20 summit) के लिए पूरी तरह से तैयार है. 21-22 सितंबर को जी-20 चतुर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट के लिए डेलीगेट्स आज शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की नियमित फ्लाइट  से खजुराहो पहुंचेंगे. जी-20 की बैठकें 21 और 22 सितंबर को तीन चरणों में होगी. आज शाम 7:15 बजे सभी मेहमान खजुराहो पहुंचेंगे, जहां बुंदेली संस्कृति के अनुसार मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद प्रतिनिधियों का दल होटल में ठहरेगा.


21 सितंबर की सुबह 9 से 1 बजे तक महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में समूह की पहली बैठक होगी. दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रतिनिधियों का राउंड टेबल डिस्कशन होगा. इसके बाद शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज पर संवाद रेडीशन होटल में होगा. इसी तरह 22 सितंबर को प्रतिनिधियों की सुबह 9:30 बजे से 12:25 बजे तक कन्वेंशन सेंटर में तीसरी बैठक होगी. दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिनिधियों का दल रनेह फाल और आदिवर्त आदिवासी संग्रहालय घूमेंगे. रात्रि विश्राम और भोजन होटल ललित में होगा. 


22 सितंबर को यह आयोजन
इसी तरह 22 सितंबर को प्रतिनिधियों की सुबह 9:30 बजे से 12:25 बजे तक कन्वेंशन सेंटर में तीसरी बैठक होगी. दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रतिनिधियों का दल रनेह फाल और आदिवर्त आदिवासी संग्रहालय घूमेंगे. रात्रि विश्राम और भोजन होटल ललित में होगा. बैठकों के दौर के बाद 23 सितंबर को मेहमानों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 23 सितंबर को सुबह साढ़े 6:30 बजे होटल में ही योगा सेशन होगा. वहीं सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक प्रतियोगियों के बीच होटल में ही मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यिका यगा है. शाम को प्रतिनिधि मंडल दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक खजुराहो के पश्चिम मंदिर से रुबरु होंगे, जबकि शाम 5 बजे स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 


विदेशी मेहमानों के लिए खजुराहो को आकर्षक रूप से सजाया गया है. शहर के अनेक चौराहों पर आकर्षक रगोंली बनाई गई है. वहीं चौक चौराहों पर रोशन की व्यवस्था की गई है. तालाबों को अद्भूत सौंदर्य दिया गया है. इतना ही नहीं अलग-अलग भाषाओं में अभिवादन के लिए नमस्ते भी लिखा गया है.


Watch: पूर्व विधायक ममता मीणा ने खास अंदाज में BJP को कहा अलविदा, इस्तीफा देने के बाद ऐसे छोड़ा कार्यालय