Mandsaur News: अपने एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से कनेक्शन का अजीबोगरीब बयान दिया. कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है. पिछले 8 महीनों में जितनी दाढ़ी बढ़ी उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा. पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा.


कमलनाथ ने अपने बयान में कहा की कांग्रेस कि संस्कृति लोगों को जोड़कर रखने की संस्कृति है. हम दिल जोड़ते हैं, हर समाज को जोड़कर रखते हैं. आप अशोका के समय का इतिहास देखिए. हमेशा यह हमारे देश की संस्कृति रही है. आज इस संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है. नौजवानों आपको अपना भविष्य देखना है. मैं मुख्यमंत्री बना कांग्रेस नीति और नियत का परिचय दिया ढाई महीने आचार संहिता में गए. फिर भी साढ़े 11 महीने में हमने प्रयास किए. 15 साल में बीजेपी ने कैसा मध्य प्रदेश हमें सौंपा था. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70% कृषि पर आधारित है.


कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज 


कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकारी अस्पताल के हाल बेहाल है. किस प्रकार में डॉक्टर नहीं है. किसी में लेडी डॉक्टर नहीं है और कहीं दवाई नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में ढाई लाख लोगों की कोरोना काल में मौत हुई. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा, 'शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से एक्टिंग तो सीख ली है. लेकिन पीएम ने आज कल दाढ़ी थोड़ी छोटी कर ली है. पिछले 8 महीनों में जितनी दाढ़ी बढ़ी, उतना पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा. पिछले दिनों में घटी तो पेट्रोल का दाम घटा. शिवराज सिंह चौहान के कान नहीं चलते, आंख नहीं चलती, मुंह चलता है बस. जहां नदी नहीं होगी, वहां भी शिवराज पूल की घोषणा कर आएंगे.


ये भी पढ़ें :-


MP High Court: गांव वालों की जमीन पर बने तालाब में उनके ही जाने पर रोक, हाई कोर्ट मे जारी किया नोटिस


Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत तोड़े गए 11 मकान, अब 152 मकानों के अधिग्रहण की लिस्ट हुई जारी