Indore News: कांग्रेस मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने और प्रदेशवासियों के बीच पहुंचकर संवाद करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही है. अभियान के दौरान प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) के लिए कोरोना वायरस हैं.


सिलावट के बयान पर किया पलटवार


पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान की सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का कोरोना बताया था. इस पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वह आरएसएस और बीजेपी के लिए कोरोना वायरस हैं. उन्होंने तुलसीराम सिलावट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुलसीराम वह क्या है और क्या नहीं इंदौर की जनता उन्हें बहुत अच्छे से जानती है. वहीं आने वाले दिनों में कर्नाटक चुनाव पर बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह जी ने जिस तरह राजनाथ सिंह जी को एक तरफ बैठा दिया है, उससे उनके मन में क्या बीत रही है हम अच्छे से समझ सकते हैं.


पहलवानों के धरने का किया समर्थन


दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के धरना-प्रदर्शन पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिन प्रधानमंत्री ने रेसलर को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में देश का गौरव बनाने के लिए सम्मानित किया था. आज वही रेसलर उनकी ही पार्टी के नेता पर यौन शोषण का आरोप लगा रहे हैं. उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने उन पर न तो कोई कार्रवाई की और ना ही उनके खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज हुआ है. क्योंकि वह बीजेपी के नेता हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा रेसलर्स के हक के लिए लड़ती रहेगी. वहीं उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.


अगले 6 महीनों में विधानसभा चुनाव


गौरतलब है कि अगले 6 महीनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाई थी, लेकिन उसके ही कुछ विधायकों के पाला बदलने से वह सरकार 18 माह में ही गिर गई थी. ऐसा दोबारा फिर न होने पाए इसके लिए कांग्रेस हर प्रयास कर रही है. वह इस बार के चुनाव के बाद फिर प्रदेश में अपनी सरकार बनाना चाहती है.


ये भी पढ़ें:- Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिग्विजय सिंह का बयान- 'बृजभूषण सिंह पर केस दर्ज नहीं हो रहा क्योंकि...'