Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में पर्यावरण प्रेमी पेड़ों की कटाई से काफी नाराज है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सड़कों को फोर लेन करने के आदेश दिए हैं, जबकि पर्यावरण प्रेमियों कहना है कि पेड़ों को बचाकर विकास होना चाहिए. गुरुवार (2 मई) को पर्यावरण प्रेमी बड़ी तादाद में सड़क पर उतरकर पैदल मार्च निकालेंगे.


पर्यावरण प्रेमी संस्था से जुड़े अरविंद सिंह चंदेल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर तरण ताल से कोठी और कोठी पैलेस से देवास रोड के बीच फोर लाइन का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इस विकास को लेकर उज्जैन शहर के लोग काफी उत्साहित हैं. सभी चाहते थे कि यह रोड फोरलेन हो जाए, मगर फोरलेन बनाने के लिए सड़क ठेकेदार द्वारा पेड़ों की बलि दी जा रही है. 


कोठी पैलेस से देवास रोड के बीच बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई हो गई है, जिसकी वजह से पर्यावरण प्रेमी नाराज है. इस पूरे इलाके में प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 9 तक लोग मार्निंग वॉक पर आते हैं. इसी के कारण पर्यावरण प्रेमी पेड़ों को बचाने का संदेश भी दे रहे है. वहीं अरुण रोचवानी ने बताया कि वो पिछले कई सालों से कोठी मार्ग पर घूमने के लिए आ रहे हैं. पेड़ों की कटाई देखकर उनका मन काफी व्यथित है. इसी के चलते गुरुवार को सुबह 7 बजे बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी तरण ताल पर एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लेकर कोठी तक पैदल मार्च करेंगे. 


प्रशासनिक दफ्तरों के सामने पेड़ों की कटाई
पर्यावरण प्रेमी संगीता सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर के सामने पेड़ों की कटाई कर दी गई है. सड़क और अन्य विकास कार्य काफी आवश्यक है मगर पर्यावरण को बचाना भी महत्वपूर्ण विषय है. ठेकेदार पेड़ों को बीच में रखकर सड़क का निर्माण कर सकता है. इसके लिए बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए.


इसी वजह से लोगों को सामने आना पड़ रहा है. कोठी मार्ग पर प्रतिदिन पांच से सात हजार लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं. यह शहर का एकमात्र सबसे लोकप्रिय स्थान है. पेड़ों की कटाई होने के बाद यह पूरा मार्ग मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं बचेगा.




ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस के जहाज को डूबने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती', खंडवा में राजनाथ सिंह ने साधा निशाना