Enforcement Directorate News: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सटोरियों की कुल 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की है. यह सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्रवाई है. इस कार्रवाई में ऑनलाइन सट्टे पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ सकता है.
दरअसल कुछ समय पहले ईडी ने भोपाल, भिलाई, कोलकाता, मुंबई सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें भोपाल के मेसर्स रैपिड ट्रैवल को संचालित करने वाले धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर छापे डाले गए थे. ईडी ने 400 करोड़ रुपए की संपत्ति में नगदी, सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं.
इस कारण दोनों पर नहीं हो पाई करवाईईडी की ओर से जारी कार्रवाई की जानकारी में बताया गया कि छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे. यह दोनों बीते कई सालों से ऑनलाइन सट्टे के काम करने में लिप्त थे, लेकिन इन पर पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी मुख्य वजह यह रही कि यह अपना कारोबार दुबई से संचालित करते थे.
ईडी इस मामले में जांच कर रही हैवहीं ईडी ने भारत के कई प्रदेशों में पहले इनके कारोबार पर छापेमारी की और इनके साथ ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति और सोने चांदी के जेवर जब्त किए हैं. ईडी इस मामले में अभी जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार रायपुर कोर्ट ने सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के फरार होने पर वारंट भी जारी किया है.
कई ठिकानों पर की गई छापेमारीइस मामले में ईडी ने भोपाल के धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के ठिकानों पर भी छापे मारे, यह दोनों छत्तीसगढ़ में सक्रिय ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले माफियाओं के संपर्क में रहकर सट्टेबाजी संचालित करते थे. इनके अलावा कोलकाता के विकास छापरिया, गोविंद कडिया के ठिकानों पर छापे मारकर इनकी संपत्ति और नकदी जब्त किया है.
करोड़ों की संपत्ति की गई जब्तविकास छापरिया और गोविंद कडिया ऑनलाइन सट्टेबाजी से अर्जित धन को शेयर बाजार में लगाते थे. ईडी के मुताबिक इनके यहां से 236.3 करोड़ रुपए के डीनेट जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 18 लाख रुपए नगदी, 13 करोड़ के जेवर भी ईडी ने कब्जे में लिए हैं.
यह थी सट्टेबाजी की वेबसाइटईडी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए पेयर प्ले डॉट कॉम, रेडी अन्ना एपीपी, महादेव एपीपी सहित अन्य वेबसाइट का उपयोग ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था. इन वेबसाइटों पर करोड़ों रुपए के दांव विभिन्न प्रकार के सट्टों पर लगाए जाते थे.
अधिकारियों पर संरक्षण देने का आरोपईडी ने यह भी जानकारी दी है कि जिम्मेदार अधिकारी ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले आरोपियों को संरक्षण देते थे, जिसकी वजह से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात में अपना बड़ा बिजनेस खड़ा कर लिया, जिसकी वजह से उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.
एक समारोह में किए थे 200 करोड़ से अधिक खर्चईडी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के माफिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने फरवरी 2023 में एक शादी समारोह पर 200 करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च किए थे, जिसमें निजी जेट से नागपुर से यूएई तक परिवारजनों को लाया गया, इसके अलावा भी कई बड़े खर्चे इन दोनों ने किए हैं.
ये भी पढ़ें: MP Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी