Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, चंदिया और कटनी से लगे गांवों में बीते दो दिनों से डेढ़ वर्षीय हाथी के बच्चे को देखा जा रहा था. जंगली हाथी के बच्चे को देख ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल था. हाथी के बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए वन अमला प्रयासरत था. नतीजतन आज सुबह 11 बजे चार हाथी दल और 100 से अधिक कर्मचारियों की मदद से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया.
मुख्य वन संरक्षक अमित दुबे के अनुसार रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है. ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा ओर चंदिया वन परिक्षेत्र से लगे गांवों में घूम रहा है. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज की टीम ने भोपाल से अनुमति लेकर रेस्क्यू की तैयारी शुरू की. चार हाथी दल और 100 से अधिक कर्मचारी हाथी के बच्चे का रेस्क्यू के लिए लगाए गए.
सुबह 11 बजे किया रेस्क्यूहाथी दल और कर्मचारियों ने आज सुबह 11 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और कटनी उमरिया की टीम ने गुढ़ाकलां से हाथी के बच्चे का सकुशल रेस्क्यू किया. हाथी के बच्चे की निगरानी की जा रही है.फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हाथी का बच्चा बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज का है या छत्तीसगढ़ से आए झुंड से बिछड़ गया है, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
MP Bypoll: एमपी उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की ये अपील