MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को लेकर एक बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. इस ओपिनियन पोल में लोगों से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर सवाल किया गया. इसमें लोगों की राय मिली-जुली रही. शिवराज सरकार के काम को 31 फीसदी लोगों ने बहुत बेहतर बताया है. वहीं केवल 26 फीसदी लोगों को लगता है कि शिवराज सरकार का कामकाज बहुत खराब रहा.


सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि मध्य प्रदेश की मौजूदा सरकार का कामकाज कैसा है?



  • बहुत बेहतर: 31 फीसदी

  • संतोषजनक : 40 फीसदी

  • बेहद खराब: 26 फीसदी

  • कोई राय नहीं: तीन फीसदी


कैसा रहेगा बीजेपी और कांग्रेस का प्रदर्शन


मघ्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. यह ओपिनियन पोल करीब पांच महीने पहले काराया गया है.इस पोल के मुताबिक बीजेपी को 45 फीसदी वोटों के  119 से 129 के बीच सीटें मिल सकती हैं. वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस 39 फीसदी वोटों के साथ 94 से 104 के बीच सीटें जीत सकती है. राज्य के दूसरे दलों और निर्दलियों को 16 फीसदी वोट के साथ चार से नौ सीटें मिलने का अनुमान है. 


मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर होता हुआ नजर आ रहा है. माना जा रहा है बीजेपी इस बार भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. वहीं कांग्रेस का चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे.


इस ओपिनियन पोल को मैटराइज नाम की एजेंसी ने जी न्यूज के लिए किया है. यह ओपिनियन पोल  24 मई से 12 जून के बीच किया गया और इसमें 46 हजार लोगों की राय ली गई.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: पीएम मोदी के MP दौरे से पहले कांग्रेस नेता के बयान पर घमासान! आमने-सामने आईं दोनों पार्टियां