MP News: इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया. पहले वह एक बिल्डिंग पर लटक गया और उसके बाद फिर युवक पेड़ पर चढ़ गया. पुलिस ने सूचना के बाद क्रेन की मदद से उसे नीचे उतारा. दरअसल शनिवार शाम इंदौर के मनोरमा गंज में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक मोगली की तरह ऊंची इमारत के तीसरी मंजिल से झूलता लटकता दिखाई दिया. 

राहगीरों ने जैसे ही युवक को देखा तो उसे देख वीडियो बनाते दिखाई दिए. वहां रहने वाले लोगों के द्वारा काफी समझाकर युवक को पेड़ से नीचे उतरने के लिए कहा गया, लेकिन वो युवक नहीं माना. इसके बाद रहवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देख युवक बिल्डिंग से लटकते हुए पास के पेड़ पर चढ़कर झूलने लगा. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी युवक नीचे नहीं उतरा. वहीं लगभग एक घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस को निगम की क्रेन की मदद लेकर सिरफिरे युवक को पेड़ से नीचे उतारने में सफलता मिली.

क्रेन की मदद नीचे उतारा गया

वहां रहने वाले जीतू यादव का कहना था कि युवक काफी देर पहले बिल्डिंग पर चढ़ा और उसके बाद पेड़ पर चढ़ गया. जब रहवासियों ने उसे नीचे उतरने का कहा तो युवक इंग्लिश में बात करने लगा. इसके बाद वहां खड़े लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. जब युवक काफी देर तक समझाइश के बाद भी नहीं माना, तो फिर पुलिस को सूचना दी गई जिसने काफी देर बाद उसे सिरफिरे को नीचे उतारा.

वहीं मौके पर पहुंचे पलासिया थाने के सब निरीक्षक राकेश जाट ने बताया क युवक को काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पेड़ से नीचे उतारा गया. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ करने के लिए थाने लेकर पहुंच रहे हैं. फिलहाल युवक नशेड़ी प्रतीत हो रहा है. युवक से पूछताछ कर पेड़ पर चढ़ने के असल कारणों का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा की कथाएं सबसे ज्यादा डिमांड में, चुनाव से पहले नेताओं में मची कथा कराने की होड़