Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ में डीजे संचालकों ने इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर जाम लगाकर जमकर उत्पाद मचाया. उन्होंने डीजे बजाने की मांग सहित कई प्रमुख बातों को मनवाने को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो हंगामा और पथराव शुरू कर दिया गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने करने वालों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है.

झाबुआ के एडिशनल एसपी प्रेम कर्मी ने बताया कि मध्य प्रदेश में इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. इसके अलावा न्यायालय से भी डीजे बजाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसी के तहत डीजे संचालकों को गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शासन के नियमों का पालन करने के लिए डीजे संचालकों को कहा गया था. इस दौरान में उग्र हो गए और उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है. पुलिस ने आंदोलन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है. 

डीजे लेकर पहुंच गए थे प्रदर्शनकारी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शनकारी डीजे लेकर पहुंच गए थे. उन्होंने डीजे सड़क पर खड़े कर जाम लगा दिया जिसके बाद उन्हें हटाने को कहा गया डीजे संचालकों की पूरी बात पुलिस अधिकारियों ने सुनी लेकिन बात नहीं बन पाई. इसके बाद अचानक पथराव की घटना शुरू हो गई.  पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बारां में स्कूल के निमंत्रण पत्र पर लिखे उर्दू के शब्दों पर बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध