MP Latest News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद और जनवरी महीने से लेकर अब तक दो दर्जन से अधिक कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इस दल बदल की सियासत में सबसे बड़े नेता के रूप में सुरेश पचौरी का नाम शुमार हैं, जिन्होंने कांग्रेस में 50 साल तक राजनीति करने के बाद बीजेपी का दामन थामा है. इधर कांग्रेस को छोड़ने वाले नेताओं को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुर्सी-सत्ता के भूखे लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं.


हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बीजेपी सत्ता में काबिज रही. इस चुनाव में बीजेपी को जहां 163 सीटें मिली तो वहीं कांग्रेस को महज 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. तो वहीं एक निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद का परिवर्तन हुआ और कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.


इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन


जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस में लगातार टूट का सिलसिला जारी है. उसके बड़े नेता पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. जनवरी महीने से लेकर अब तक कई नेता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन नेताओं में टीकमगढ़ से पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कमलापत आर्य, सीहोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर, गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह पटेल.


युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित गुरु, पांढुर्ना कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रजनी बालपांडे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव ममता सिंह सेंगर, शाजापुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह जादौन बंटी बना, कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अजय सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डिंडौरी वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, युवक कांग्रेस उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष हटेसिंह पटेल. छिंदवाड़ा से सात पार्षद इनके अलावा कई, जनपद सदस्यों ने भी बीजेपी का दामन थामा है.


कांग्रेस में 50 साल सेवा देने वाले नेता ने थामा बीजेपी का हाथ


इन दल बदल की राजनीति में सबसे बड़ा नाम सुरेश पचौरी का है. सुरेश पचौरी ने 50 साल तक कांग्रेस में राजनीति की. वे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य, केन्द्रीय मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे, लेकिन एक दिन पहले शनिवार को सुरेश पचौरी, इंदौर से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी संजय शुक्ला, सीहोर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा सहित 16 नेताओं ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इन नेताओं को सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदस्यता दिलाई है.


पार्टी छोड़ने वालों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का हमला


इधर कांग्रेस पार्टी को छोड़ने वालों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कटाक्ष किया है. पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा कि जो लोग पार्टी को छोड़ रहे हैं उनका विचार धारा से लेना देना नहीं है. सत्ता और कुर्सी के भूखे लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं. आज यानी सोमवार (11 मार्च) को भी दो पूर्व विधायकों ने कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा है. पन्ना के गुनौर से कांग्रेस विधायक रहे शिवदयाल बागरी और सागर जिले की खुरई सीट से विधायक रहे अरुणोदय ने बीजेपी की सदस्य ली.


अलीराजपुर जिले में 6 बार सरपंच और तीन बार जनपद सदस्य रहे कमरू भाई ने भी बीजेपी की सदस्यता ली. इन नेताओं ने सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागर सिंह चौहान, सागर की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़ी की मौजूदगी में सदस्यता ली.


कमलनाथ ने भी कही यह बात


एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दीपक जोशी और पूर्व विधायक अरुण उदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने को लेकर कहा कि दीपक जोशी तो पहले से ही बीजेपी के हैं. जबकि अरुण उदय तो कभी कांग्रेस छोड़ चुके हैं. वहीं सुरेश पचौरी के बीजेपी में जाने पर कहा कि उनकी मर्जी है, कही भी जाएं. हालांकि बता दें फिलहाल दीपक जोशी ने अभी बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है.


ये भी पढ़ें: CAA Rules: देश में CAA लागू होने पर सामने आई शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?