BJP Candidate List 2024: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को बीजेपी ने गुना सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. इस पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की प्रतिक्रिया आई है. दिग्विजय ने सिंधिया की उम्मीदवारी पर कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए उन्हें वॉशिंग मशीन की जरूरत थी. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सिंधिया पार्टी में लौट आएंगे. 


दिग्विजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''जो पार्टी छोड़कर गए उनको वॉशिंग मशीन की जरूरत थे. जो धन लोलुप, सत्ता लोलुप और कुर्सी लोलुप थे वे चले गए. जब सरकार आएगी तो वापस चले आएंगे.'' उधर, कांग्रेस के एक अन्य नेता जितेंद्र सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को  बीजेपी द्वारा लोकसभा का टिकट दिए जाने पर कहा, ''बीजेपी के जो बड़े-बड़े नाम हैं उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए क्या किया है? ये एक बहुत बड़ा सवाल है. इनको अपना हिसाब जनता के सामने देना होगा. जनता तय करेगी. बड़े नाम होने पर जीत नहीं होती है.'' 






कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों का एलान?
जितेंद्र  सिंह ने कहा, ''हमारी जो प्रक्रिया है उसकी दो महीने पहले शुरू हो गई थी. हमारी प्रक्रिया के अंदर आम जनता से, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, शहरों और गांवों में जाकर पूछते हैं. हमारी सूची एक तरह से तैयार हो गई है. राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक चार-पांच दिन के भीतर होगी और उसपर मुहर लग जाएगी. बीजेपी की जहां तक बात आती है उसमें तानाशाही चल रही है.


वहां दो लोग पूरे देश का भविष्य तय करते हैं. किसे चुनाव लड़ना हैं दो लोग तय करते हैं. कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों की भावना के आधार पर टिकट देती है. हमारे सभी कैंडिडेट मजबूत रहेंगे. युवाओं, महिलाओं और अनुभवी लोगों को टिकट दिया जाएगा जो कि मध्य प्रदेश के लोगों की भावना और उनकी समस्या को समझते हैं.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कब होगा कांग्रेस के प्रत्याशियों का एलान? जीतू पटवारी ने दिया ये जवाब