MP News : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह की जीत को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा के सवालों के जवाब खुद कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दिया है. 


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव कराने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि मुझे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. इसे लेकर वह कई बार तथ्य भी सामने रख चुके हैं. विदेशों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान नहीं होने का तर्क भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया. दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक में जो कांग्रेस की जीत हुई है वह कैसे हुई है? इसका जवाब दिग्विजय सिंह को देना चाहिए.


'...दिग्विजय सिंह पर होनी चाहिए FIR'
रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि राघोगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे जयवर्धन सिंह कैसे विधानसभा चुनाव जीत गए? इसका जवाब भी दिया जाना चाहिए. यहां तक की रामेश्वर शर्मा ने कर्नाटक के जीते हुए कांग्रेस विधायकों को इस्तीफा दिलाए जाने की मांग उठाई है. बीजेपी विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निर्वाचन आयोग को आगे आकर भ्रम की स्थिति पैदा करने के मामले में एफआईआर दर्ज करानी चाहिए.


जयवर्धन सिंह का बीजेपी पर पलटवार
पूर्व मंत्री और राघोगढ के विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, "मैं तीन बार विधानसभा का चुनाव जीत चुका हूं, लेकिन मुझे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर भरोसा नहीं है." उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के जरिये सुप्रीम कोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर याचिका भी दायर की गई है.


बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पर पलटवार करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सब कुछ संभव है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि आरटीआई के जवाब में निर्वाचन आयोग ने भी यह कहा है कि उनके पास ऐसी कोई टेक्निकल टीम नहीं है, जिसके जरिए मशीन हैक होने जैसी संभावनाओं जांच करवा सके. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवाल उठ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


MP News: 'मतदाता नहीं, EVM का सॉफ्टवेयर तय करता है किसकी बनेगी सरकार', दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप