Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी हलचल शुरू हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी आदेश देगी तो वे गुना लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने तैयार हैं.


सिंधिया का गढ़ माना जाता है गुना
दरअसल, गुना को ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है और दिग्जविजय सिंह ने सिंधिया के गढ़ से चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा जताई है. वहीं कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के किले को भेदने की तैयारियों में जुट गई है. बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.


सिंधिया पर दिग्विजय सिंह हमलावर
बता दें कि दिग्विजय सिंह पिछले कुछ दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमलावर है. हाल ही में कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में उन्होंने सिंधिया पर तंज कसा था. पत्रकार ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया था कि क्या कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चलेगा तो इसका जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कर्नाटक में ऐसा नहीं होगा क्योंकि वहां कोई सिंधिया नही है वहां मजबूत कांग्रेसी हैं.


'बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आने को तैयार'
वहीं हाल ही में कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया था कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए कई नेता और जनप्रतिनिधि कांग्रेस में आने को तैयार हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उन्हें कांग्रेस में लेने से इनकार कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Jabalpur News: बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को इस मामले में भेजा लीगल नोटिस, कहा- 'माफी मांगें वर्ना...'