अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार को यानी 14 जनवरी 2023 की सुबह कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई.ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 85.28 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी. वहीं WTI क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Price)  की कीमत 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 79.86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी. भारत में सरकार ने पिछले कई महीने से तेल की कीमतों में बढोतरी नहीं की है.

Continues below advertisement

आइए जानते हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल का भाव क्या है.   

मध्य प्रदेश

Continues below advertisement

  • भोपाल: पेट्रोल 108.65 रुपये, डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
  • इंदौर: पेट्रोल 108.50 रुपये, डीजल 93.79 रुपये प्रति लीटर
  • जबलपुर: पेट्रोल 108.68 रुपये, डीजल 93.96 रुपये प्रति लीटर
  • ग्वालियर: पेट्रोल 108.58 रुपये, डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर

राजस्थान

  • जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • उदयपुर: पेट्रोल 109.27 रुपये, डीजल 94.44 रुपये प्रति लीटर
  • कोटा: पेट्रोल 108.50 रुपये, डीजल 93.73 रुपये प्रति लीटर
  • बीकानेर: पेट्रोल 111.08 रुपये, डीजल 96.08 रुपये प्रति लीटर

भारत में हर दिन सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के भाव को जारी करती है. यह भाव सुबह 6 बजे जारी किया जाता है. इस भाव को आप अपने अपने मोबाइल के जरिए आप चेक कर सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके अलावा आप इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.इसके बाद कंपनी अपने ग्राहक को उस शहर का लेटेस्ट भाव SMS के जरिए भेज देगी.

ये भी पढ़ें

Kota Firing Case: कोटा में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, बदमाशों ने पुरानी रंजिश में चलाई गोलियां, फिर हुए फरार