Gormi News: भिंड अजब है, भिंड गजब है, यह कहावत भिंड में कई मर्तबा चरितार्थ होते हुए दिखी है. लेकिन इस बार भिंड की गोरमी नगर परिषद का अजब-गजब कारनामा मीडिया के कैमरा में कैद हुआ है. जहां नगर परिषद सीएमओ (Chief Municipal officer) द्वारा ही शहर से कूड़ा इकट्ठा कर सब्जी मंडी में फैलाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है.


इस फरमान की वजह से नगर परिषद कर्मचारी कचरा वाहन से शहर भर से कचरा ढोकर सब्जी मंडी में बिखेर रहे हैं. कचरा वाहन कर्मचारी भी स्वीकार कर रहा है कि सब्जी मंडी में गंदगी फैलाने का आदेश नगर परिषद सीएमओ ने दिया है. जिसका वह लोग पालन कर रहे हैं. लेकिन सब्जी खरीदने जा रहे लोग सब्जी मंडी में नगर परिषद द्वारा लगाए गए गंदगी के अंबार के चलते किसी भी बीमारी से कभी भी पीड़ित होने की आशंका जता रहे हैं. 


अपने ही आदेश से मुकरे सीएमओ


इस संबंध में नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई तो वह मुकर गए. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी ने कचरा डाला होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जबकि सब्जी मंडी में कोई एक गाड़ी कचरा नहीं बल्कि पचासों गाड़ी कचरा डाला गया है.जिसको साफ-साफ तस्वीरों में देखा जा सकता है. दरअसल मामला गोरमी नगर परिषद द्वारा सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को किराए पर दी गई दुकानों के आगे चार पहिया ठेले वाले अपने ठेले लगा रहे हैं. जिनकी शिकायत लगातार दुकानदार नगर परिषद से कर रहे थे.


लेकिन नगर परिषद दुकानदारों और चार पहिए ठेले वालों के विवाद का हल न निकाल पाने पर चार पहिए ठेले वालों को तंग कर भगाने के उद्देश्य से सब्जी मंडी ने कचरा बिखेरवा रहे है. इसका खमियाजा शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा टैक्स के रूम में नगर परिषद को देने वाली आम जनता भुगत रही है. जबकि नगर परिषद पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेकर जबरदस्ती लगने वाले चार पहिया ठेले वालों को हटा सकती थी अथवा कहीं दूसरी जगह भी शिफ्ट कर सकती थी. लेकिन नगर परिषद सीएमओ ने कचरा फैलाने का तुगलकी फरमान जारी कर अजब-गजब कारनामा कर दिखाया है.


ये भी पढ़ें


Fact Check: मध्य प्रदेश में बनने जा रहा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट? तन्खा के सवाल पर सिंधिया ने दिया जवाब