Dewas Factory Catches Fire: मध्य प्रदेश के देवास की कीटनाशक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग लगने के समय कारखाने में 20-25 कर्मचारी थे.

गनीमत रही कि सभी कर्मचारी समय रहते कारखाने से बाहर निकल गए. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. प्रथम दृष्टया हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. गहलोत ने कहा कि सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में दोपहर एक बजे आग लगी.

कीटनाशक कारखाने में लगी आग

30 मिनट तक आग धधकती रही. धुआं और आग की ऊंची लपटें देख कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. 30 मिनट में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फैक्ट्री मालिक को आग से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

अग्रवाल ने कहा कि नुकसान के आकलन करने की प्रक्रिया चल रही है. अन्य अधिकारियों ने बताया कि आग का धुआं दूर-दूर तक फैल गया था. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची थी. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग बुझने के बाद ने राहत महसूस की. 

ये भी पढ़ें-

Priyanka Kadam: फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी के आरोप पर प्रियंका कदम ने दी सफाई, डांस वीडियो पर क्या कहा?