MP News:  इंदौर (Indore) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से 98 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जबकि शुक्रवार को भी 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना महामारी फिर से शहर में अपना असर छोड़ती नजर आ रही है. इंदौर के निजी हॉस्पिटल में 98 वर्षीय नवल किशोर शर्मा की मौत की पुष्टि की गई है. जो 2 अप्रैल से कोरोना महामारी से लड़ रहे थे.

 

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी की गई कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के अंदर कुल 111 सैंपल ही टेस्ट किए गए हैं जिनमें 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई है. इंदौर शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. वहीं, स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार ये ऐसे मरीज हैं जो किसी बीमारी के चलते अपनी जांच करवाने आए थे और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. जो स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं. हालांकि सभी मरीजों की हालत सामान्य है.

 

इंदौर में बीते तीन वर्ष में कोरोना से 1471 मौतें

वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरवासियों को भीड़ वाली जगह में जाने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही ताकि आमजन कोरोना की चपेट में आने से बच सकें. बता दे कि इंदौर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आम नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. 2020 और 2021 में पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना महामारी ने इंदौर शहर में ही सबसे ज्यादा तांडव मचाया था जिसके चलते 1471 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. शुक्रवार को ही 11 हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके साथ ही कोरोना का आंकड़ा 49 हजार को पार कर गया है.

 

ये भी पढ़ें-