MP Police News: मध्य प्रदेश की राजनीति में लंबे समय बाद विपक्ष आक्रामक मूड में नजर आ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश में धरना-प्रदर्शन आदि किए जा रहे हैं. महज 10 दिन में ही कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में चार बड़े प्रदर्शन किए हैं. भोपाल में विपक्ष की बढ़ी सक्रियता की वजह से अब पुलिस के हाईटेक संसाधनों का भी उपयोग होने लगा है. विपक्ष के प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस वॉटर कैनन सहित अन्य संसाधनों का उपयोग कर रही है. 

Continues below advertisement

बता दें लोकसभा चुनाव के बाद से ही मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक मूड में है. आए दिन कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन कर जनता व सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई जा रही है. महज 10 दिन में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में चार बड़े प्रदर्शन किए. सबसे पहले कांग्रेस की मुख्य विंग द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद अनुसूचित जाति मोर्चा फिर महिला मोर्चा तो एक दिन पहले युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने वॉटर कैनन का उपयोग कर रोका.

वाटर कैनन का उपयोगप्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस के पास मुख्य संसाधन वाटर कैनन है. वाटर कैनन से पानी की काफी मोटी धार तेज गति से निकलती है. इसका पानी कई मीटर तक जा सकता है. एक वाटर कैनन में एक बार मेें सारी दिशाओं में लगभग 10,000 लीटर पानी की बौछार की जा सकती है. हर सेकंड में इससे 20 लीटर पानी निकलता है. कई बार इसकी मोटी और तेज बौछार से लोग घायल भी हो जाते हैं. 

Continues below advertisement

ढेला प्रूफ जैकेटप्रदर्शनकारियों को रोकते समय पुलिस ढेला प्रूफ जैकेट पहनती है. इस एडवांस फुल बॉडी प्रोटेक्टर से पुलिसकर्मियों को 360 डिग्री सुरक्षा मिलती है. इस जैकेट का वजन 6 किलोग्राम होता है. जैकेट में सुरक्षा कवच में छाती, कंधे, भुजा, कोहनी, ग्रोइन और चीन गार्ड होता है. यह रबर और फाइबर से बनी होती है. इस पर पत्थर का भी असर नहीं होता है. 

पुलिस की स्पेशल लाठीअब पुलिस स्पेशल लाठी का इस्तेमाल करती है. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस अब लकड़ी की लाठियों की जगह पॉली कार्बोनेट लाठियां इस्तेमाल करती है. 3 से 4 फीट लंबी लाठी के दोनों सिरे पर चमड़ा लगा रहता है. इसके मारने पर आवाज स्पार्क जैसी होती है.