Congress on MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी साल आते ही वादों और घोषणाओं का पिटारा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था. मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी 5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके चलते मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इसको लेकर लगातार मध्य प्रदेश में चर्चाएं जारी थीं और कई राजनीतिक पंडितों ने इसे शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक भी कहा था. मध्य प्रदेश के अंदर लाडली बहना योजना के पहले चरण का शुभारंभ 5 मार्च से होना है. इसके आवेदन 15 मार्च से लिए जाएंगे. नियमावली को विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाया जा रहा है.
सत्र के बाद कमलनाथ ने खेला बड़ा दावइसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी विधानसभा सत्र के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अपना बड़ा दाव खेल दिया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अगर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो प्रतिमाह 1500 रुपये का भत्ता 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा. अपने इस वादे को हम अपने वचन पत्र में भी शामिल करेंगे.
चुनाव से पहले जनता को लुभाने में जुटे सभी दलमध्य प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस कुल मिलाकर महिलाओं के 50 प्रतिशत वोटों को लेकर घेराबंदी करती दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि आगामी चुनाव में महिला वोटरों का बोर्ड मध्य प्रदेश की सत्ता को किसी भी दिशा में और सकता है, इसीलिए अपने-अपने तरीके से लुभावने प्रयास दोनों दल करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: CM शिवराज की चाल ने बिगाड़ा उमा भारती का खेल? इस मुद्दे का निकाल लिया हल