Jitendra Singh on Kamal Nath: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच जीतेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेंगे. इसको लेकर उन्होंने एक दूसरे से चर्चा भी की है. 


कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा, 'कमलनाथ हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. ये सभी अटकलें बीजेपी और मीडिया ने लगाई हैं. मेरी उनसे कल भी बात हुई, परसों भी बात हुई और हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की.' उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने पर उसमें भाग लेंगे. उनके साथ नकुलनाथ भी शामिल होंगे. 






कमलनाथ पर सज्जन सिंह वर्मा का बयान
सज्जन सिंह वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे. पार्टी से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. हल्की फुल्की नाराजगी तो हर पार्टी में होती है लेकिन कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे. जिस व्यक्ति ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ काम किया हो, उनके बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता. उनके बीजेपी में शामिल होने का प्रश्न काल्पनिक है.


नकुलनाथ पर सज्जन सिंह वर्मा का बयान
सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से भी बात हो रही है. नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: कमलनाथ के BJP में आने की अटकलों के बीच शिवराज से मिले मोहन यादव, सवाल पर ऐसा था CM का रिएक्शन