Omar Abdullah Speech: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक भावुक भाषण दिया. उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे भारत को झकझोरने वाला है.

इस भाषण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनकी सराहना की है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर उमर अब्दुल्ला की तारीफ करते हुए लिखा, "थैंक्यू उमर अब्दुल्ला, इस संकट के दौर में आपने जो भावनात्मक और प्रशंसनीय राजनीति का परिचय दिया है, उसके लिए धन्यवाद. मैं आम कश्मीरी आवाम को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने असली कश्मीरियत को दर्शाया है, जिस पर हम सभी गर्व करते हैं."

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, "उन आतंकवादियों से हम सभी भारतीय एकजुट होकर लड़ेंगे, जो भारत के दुश्मनों के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा, जो शेख साहब और पंडित जवाहरलाल नेहरू का सपना था."

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था?अपने भाषण में उमर अब्दुल्ला ने कहा, "स्पीकर साहब, उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, देश का हर कोना इस हमले से प्रभावित हुआ है. यह सच है कि यह पहला हमला नहीं है, लेकिन 21 साल बाद बैसरन में इस पैमाने का हमला हुआ है. मैं नहीं जानता कि पीड़ित परिवारों से माफी कैसे मांगूं. मेजबान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाऊं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका."

उन्होंने आगे कहा, "यह हमला हमारे भीतर गहरा आघात छोड़ गया है. हम सोचते थे कि इस तरह के हमले अब हमारे अतीत का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बैसरन की घटना ने हमें फिर से झकझोर दिया. आज हम सोचने लगे हैं कि अगला हमला कहां होगा." उमर अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे की मांग पर भी अपनी भावनाएं साफ कीं. उन्होंने कहा, "आज के दिन मैं राज्य के दर्जे की मांग नहीं करूंगा. मैं किस मुंह से जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे की मांग कर सकता हूं? अगर मैंने आज स्टेटहुड की मांग की तो मुझ पर लानत है."