Indore News: कांग्रेस नेता की रानी कमलापति पर टिप्पणी से गरमाई राजनीति, BJP ने गोविंद सिंह का पुतला फूंका
MP News: बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया की की जिस तरह से कांग्रेस नेता द्वारा रानी कमलापति का अपमान किया है, वह केवल उनका अपमान नहीं पूरे दलित समाज का भी अपमान है.

Indore News: कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने विरोध में गोविंद सिंह का पुतला जलाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को दलित और आदिवासी विरोधी बताया.
क्या कहा था गोविंद सिंह ने
दरअसल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रानी कमलापति को लेकर टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कहा था कि रानी कमलापति को पहले कोई भी नहीं जानता था.बीजेपी ढूंढ-ढूंढकर नाम रख रही है.जो नाम किसी ने सुने नहीं उनको ढूंढ-ढूंढ कर उनका नाम इसलिए स्थापित कर रहे हैं कि राजा-रानी जिन्होंने दलितों,शोषितों पर लगातार अत्याचार किए उनका महिमांडन कर सकें.नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का इशारा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन की ओर था.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया और प्रदेशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन किए.इंदौर में बीजेपी ने सभी 28 मंडलों में गोविंद सिंह के पुतले दहन किए.राजवाड़ा चौक पर हुए मुख्य कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचे.जहां गोविंद सिंह की टिप्पणी को लेकर पहले तो जमकर नारेबाजी की फिर गोविंद सिंह के पुतले की पिटाई करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया.
बीजेपी नेताओं ने क्या कहा
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया की की जिस तरह से कांग्रेस नेता द्वारा रानी कमलापति का अपमान किया है, वह केवल उनका अपमान नहीं पूरे दलित समाज का भी अपमान है.गोविंद सिंह को घेरते हुए उनके इतिहास के तथ्यों पर सवाल उठाए.साथ ही कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी वर्ग को वोट बैंक समझा लेकिन उनके उत्थान के बजाय उनका अपमान करना है कांग्रेस का काम रहा है.भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता गोविंद सिंह के बयान का विरोध कर रहा है. यही कारण है की उनका पुतला दहन कर हम अपना विरोध जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में मिलर ने बाजार में बेच दिया 15 लाख का सरकारी धान, पुलिस ने दर्ज किया केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















