MP By-Poll Results: मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि हमारा मुकाबला केवल बीजेपी से नहीं था, हमारा मुकाबला पुलिस, प्रशासन और पैसे से था. पृथ्वीपुर कांग्रेस की मज़बूत सीट थी, बीजेपी ने वहां उत्तर प्रदेश के नेताओं का ज़्यादा इस्तेमाल किया.


कमलनाथ ने आगे कहा कि 2021 में विधानसभा के 4 चुनाव हुए हैं, उसमें से 2 कांग्रेस और 2 बीजेपी जीती है. उपचुनाव में पूरे पुलिस प्रशासन, पैसा, नेता सबका प्रभाव होता है ये आम चुनाव में नहीं होता. इस चुनाव के परिणाम से मुझे इस बात का विश्वास है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत होगी.


मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे क्या रहे?


मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए. इसमें से एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बाकी दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की. रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कल्पना वर्मा ने बीजेपी की प्रतिमा बागरी को हराया. वहीं, जोबट विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महेश पटेल को बीजेपी की सुलोचना रावत ने शिकस्त दी. इसके अलावा पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के शिशुपाल सिंह यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार नतेंद्र राठौड़ को हराया. खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पूर्णी को हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल विजेता बने.


MP News: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार


Crime News: खेत में शौच करने से रोकने पर जमकर चले लाठी-डंडे, रिटायर्ड फौजी समेत 3 लोग हुए घायल