Congress Target CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) से पानी छोड़े जाने से बड़ी तादाद में नुकसान हुआ है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इवेंट को सफल बनाने के चक्कर में लाखों लोगों की जिंदगी को संकट में डाल दिया गया. दरअसल, शुक्रवार को इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के तट पर निवासरत सैकड़ों परिवारों के मकान और दुकानों को भारी नुकसान हुआ. 


इसको लेकर कांग्रेस नेता यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "खरगोन जिले में बाढ़ के लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का इवेंट सफल करने के चक्कर में लाखों लोगों की जान खतरे में डाल दी. "उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल का रास्ता खराब न हो उसके लिए इंदिरा सागर बांध का पानी रोका गया और जब अतिवर्षा हो रही थी तब बांध के सभी गेट खोल दिये गए. सीएम शिवराज जवाब दीजिए, आपके लिए कार्यक्रम ज्यादा जरूरी था या जनता की जान?" 


अरुण यादव ने वीडियो भी किया
यादव ने अपने एक्स हैंडल से ओंकारेश्वर निवासी का वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह कह रहा है कि जो बाढ़ आई यह प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह प्रायोजित है, प्रशासन चाहता तो इसे रोक सकता था. उन्होंने कहा कि यहां आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित हो रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे ओंकारेश्वर के लोगों की जान को खतरे में डाल दिया गया. जहां प्रतिमा स्थित है, वहां तक जाने के लिए एक रपटा है, लिहाजा बांध से पानी नहीं निकाला गया. 


यादव ने कहा कि अगर बांध से पानी निकाला जाता तो रपटे पर भी पानी होता और प्रतिमा स्थल तक जाना संभव नहीं होता. इसके चलते बांध में पानी रोका गया. जब बांध पर दवाब बना तो एक रात को अचानक पानी छोड़ दिया गया, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है.


MP News: इंदौर के एक युवा ने 1100 ग्राम पीतल की बुकलेट पर उकेरा G-20 का घोषणा पत्र, PM मोदी को करेंगे भेंट