Congress Targets CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में शिवराज मामा की लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. तकरीबन 100 दिन की भीतर होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को सावन माह में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने के फैसले को कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है. वहीं, कांग्रेस अभी भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रसोई गैस सिलेंडर के नाम पर बहनों से झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.


यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश में उज्ज्वला गैस योजना के तकरीबन 40 लाख गैस कनेक्शन है. फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके, पास उज्जवला गैस कनेक्शन है. तय किया गया है कि जिस भी महिला ने 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 के बीच में गैस सिलेंडर लिया है, उसके आधार लिंक बैंक खाते में प्रति रिफिल लगभग 500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.



450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के उज्ज्वला योजना की हितग्राहियों के खाते में तुरंत राशि डाल दी जाएगी. शेष महिलाओं से आवेदन लेकर या फार्म भरवा कर लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को रक्षाबंधन से 3 दिन पहले अपनी लाडली बहनों को सावन माह में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी.


हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अभी सिर्फ सावन माह के लिए ही यह योजना होगा और आगे फण्ड की व्यवस्था होने पर इसके लिए स्थायी योजना की घोषणा की जाएगी.


सरकार का अनुमान है कि इससे सरकारी खजाने पर लगभग 200 करोड़ रुपये का भार आएगा. केंद्र सरकार पहले से ही उज्जवला योजना की महिला हितग्राहियों को 200 रुपये की सब्सिडी देती है. हाल ही में उसने गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये और कम कर दिए हैं. यानी उज्जवला योजना की महिलाओं को 400 रुपये का फायदा वैसे ही हो गया. अब राज्य सरकार भी एक माह के लिए 450 रुपये में ही गैस सिलेंडर देने जा रही है.



'500 रुपये में कराएंगे रसोई गैस उपलब्ध '
वहीं,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भादो के महीने में सावन के नाम पर अपनी लाडली बहनों को अप्रैल फूल बना दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकांश गैस कनेक्शन परिवार के मुखिया यानी पुरुषों के नाम पर होते हैं. ऐसे में सीएम चौहान ने उज्ज्वला योजना की महिलाओं को लाभ देने की शर्त लगाकर अपनी बहनों को ठग लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने दावा किया कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम हर परिवार को हर माह 500 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध कराएंगे.


कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो...
1.बहनों की महंगाई से रक्षा की जाएगी और उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.
2. बहनों की आर्थिक आजादी की रक्षा की जाएगी और उन्हें 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
3. बहनों की भारी भरकम बिजली बिलों से रक्षा की जाएगी और उनके घर-परिवार को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ मिलेगा.
4. बहनों की महिला अत्याचार से रक्षा की जाएगी और प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी.
5. बहनों की अशिक्षा से रक्षा की जाएगी और मध्य प्रदेश को बहन बेटियों की पढ़ाई में नंबर वन बनाया जाएगा.


बहनों की आर्थिक आजादी की रक्षा की जाएगी और उन्हें 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. बहनों की भारी भरकम बिजली बिलों से रक्षा की जाएगी और उनके घर-परिवार को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ मिलेगा. बहनों की महिला अत्याचार से रक्षा की जाएगी और प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी.बहनों की अशिक्षा से रक्षा की जाएगी और मध्य प्रदेश को बहन बेटियों की पढ़ाई में नंबर वन बनाया जाएगा."


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाकर धार्मिक ग्रंथ बांटने वाला कांग्रेस नेता मुसीबत में!, जानें क्या है पूरा मामला?