Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को प्रदेश बीजेपी (BJP) उत्सव के रूप में सुनने जा रही है.'मन की बात' (Man Ki Baat) कार्यक्रम के लिए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी, मंत्री, विधायक अलग-अलग शहरों में आयोजित समारोह में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जहां राजधानी भोपाल में ही रहेंगे,जबकि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (MP BJP President VD Sharma) उज्जैन शहर में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


बीजेपी का कौन नेता कहां सुनेगा 'मन की बात'


प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि विभिन्न स्थानों पर होने वाले मन की बात कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल में गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक तीन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन ग्रामीण और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उज्जैन नगर के भेरूगढ़ वार्ड के वीर सावरकर सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.


राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा श्रीधाम गोटेगांव विधानसभा सालीचौका में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला के बिछिया,वीरेंद्र कुमार खटिक छतरपुर,ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली के कालका,प्रह्लाद पटेल दमोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 51 पर और प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा इंदौर के देवी अहिल्या विवि परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. 


मध्य प्रदेश बीजेपी ने बनाई थी यह रणनीति


'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर बीते दिनों राजधानी भोपाल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में रणनीति बनाई गई थी. इसमें तय किया गया था कि 'मन की बात' कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.बैठक को संबोधित करते हुए हितानंद शर्मा ने कहा था कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां संस्करण प्रसारित होगा.प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर प्रभावी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और इसकी तैयारियों में जुट जाएं.'मन की बात' कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी काम करने वाले प्रबुद्धजन की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए.


ये भी पढ़ें


Gold Smuggling in Jabalpur: जबलपुर में आयकर विभाग ने पकड़ा सवा करोड़ का सोना, कोलकाता से इस ट्रेन से लाए थे दो युवक