CM Shivraj Singh Chouhan Raghogarh Visit: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी ऐतिहासिक जीत के बाद, पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसके उलट प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव 2024 के मिशन की तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन किसी न किसी जिले के दौरे पर जा रहे हैं. खासतौर से जिन जिलों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, उन सीटों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान फोकस कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन पहले ही पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां जनसभा कर लाडली बहनों को संबोधित किया था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छिंदवाड़ा में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इसी तरह एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान श्योपुर गए थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार (8 दिसंबर) को पूर्व सीएम दिग्विजय के गढ़ राघौगढ़ पहुंच थे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "मेरे बहनों-भाइयों आपने मुझे अद्भुत प्यार दिया, 48.5 फीसदी से ज्यादा वोट दिए हैं. जनता ने बहनों ने, भाइयों ने, भांजे-भांजियों ने, किसानों ने, समाज के हर वर्ग ने बीजेपी को वोट दिया है.


सीएम शिवराज ने क्या कहा?
राघौगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "आप सब ने नरेंद्र मोदी को वोट किया है, बीजेपी को वोट किया है. हमारी योजनाओं को वोट किया है, इसलिए चारों तरफ बीजेपी जीती है. समीक्षक और विश्लेषक ये बात भी सुन लें कि प्रदेशवासियों ने जातियों से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है." वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा "मेरे भांजे-भांजियों मैं सोचता हूं कि हर एक को कैसे मैं सीने से लगाऊं, माथा चूमूं, उनको प्यार करूं." उन्होंने कहा कि "मैं लोगों की जिंदगी कैसे बेहतर बना पाऊं, 24 घंटे केवल एक ही सोच दिमाग में रहती है."


'मैं नेता नहीं, परिवार का सदस्य हूं'
मतादाताओं को आभार प्रकट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "ये अपना परिवार है और मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा पद है, इससे बड़ा पद कोई नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि "मैं नेता नहीं हूं, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं, मैं जो कहता हूं अंतरात्मा से कहता हूं, दिल से कहता हूं, ये मध्य प्रदेश मेरा परिवार है. राघौगढ़ में भी बीजेपी को नुकसान का सामना करना पड़ा. राघौगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह बंटी को कांग्रेस प्रत्याशी और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.


'मैं नहीं हूं सीएम की रेस में'
बता दें विधानसभा चुनवा में इस बार बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई सांसदों को भी मैदान में उतारा था. इन केन्द्रीय नेताओं में से पांच ने जीत दर्ज की है. विजयी होने के बाद ये बड़े नेता भी अब सीएम बनने की मंशा रख रहे हैं. नतीजतन ये नेता भोपाल से लेकर दिल्ली तक आना जाना कर रहे हैं. ठीक इसके विपरीत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया था कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उसी के लिए प्रयास जारी है. मैं पहले भी सीएम की रेस में नहीं था, अब भी नहीं हूं. मैं तो साधारण कार्यकर्ता हूं.


ये भी पढ़ें: 


MP Ijtema 2023: भोपाल में चार दिवसीय इज्तिमा शुरू, देशभर से आए उलेमा करेंगे तकरीर, 20 हजार वालंटियर्स तैनात