Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत अब दस जून से महिलाओं के खातों में राशि डालने का काम शुरू हो जाएगा. पात्र महिलाओं के खातों में एक रुपये की राशि डालकर अकाउंट को चेक किया जा रहा है. अब तक एक करोड़ 12 हजार महिलाओं के बैंक खातों की रिपोर्ट ओके हैं. 


लाडली बहना के मामले में इंदौर (Indore) जिला टॉप पर चल रहा है. इंदौर में सबसे अधिक तीन लाख 91 हजार 443 लाडली बहनें हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके यानि पांच मार्च 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत 25 मार्च से लाडली बहनों के लिए फार्म भरने की शुरुआत हुई थी. लाडली बहनों के फार्म भरने के लिए महिलाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया था. इस योजना के तहत अब दस जून से महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये की राशि डालने का काम भी शुरु हो जाएगा. 


एक रुपये डालकर किया चेक
लाडली बहना योजना सरकार के अति महत्वपूर्ण है, नतीजतन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस योजना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के बैंक खातों की जांच की जा रही है कि खाता चालू हालत में है या नहीं. अब एक करोड़ 12 लाख 57 हजार 65 लाडली बहनों के खातों की डीबीडी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल किए जा चुके हैं. इन खातों में एक रुपये डालकर चेक किया गया कि खाते चालू हालत में है या नहीं. ऐसे एक करोड़ 12 लाख 57 हजार 65 बहनों के खातों की रिपोर्ट ओके आई है, जबकि शेष खातों का डीबीटी कार्य भी 30 मई तक पूरा करा लिया जाएगा. 


इंदौर जिला टॉप पर
योजना के अंतिम दिन तक एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 बहनों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया था. लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने के मामले में मध्य प्रदेश के टॉप 10 शहरों की बात करें, तो इंदौर जिला पहले पायदान पर है. इंदौर में 3 लाख 91 हजार 443 लाडली बहनों ने आवेदन किया था, जबकि सागर में 3 लाख 62 हजार 903, रीवा 3 लाख 61 हजार 265, छिंदवाड़ा में 3 लाख 54 हजार 686, जबलपुर 3 लाख 48 हजार 695, धार 3 लाख 32 हजार 307, बालाघाट 3 लाख 29 हजार 440, सतना 3 लाख 23 हजार 483, उज्जैन 3 लाख 2 हजार 117, मुरैना 2 लाख 92 हजार 179 हैं. 


नारी सम्मान योजना धीमी
बता दें मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के एवज में कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना लॉन्च की है. योजना की लॉन्चिंग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा से की थी. नौ मई को आयोजन हुआ था. इस आयोजन में मध्यप्र देश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार को भी कांग्रेस में शामिल कराया गया था. हालांकि लॉन्चिंग के चंद रोज तो योजना को लेकर कांग्रेसियों ने जोश दिखाया था, लेकिन इसके बाद से ही कांग्रेसियों को जोश ठंडा हो गया.


MP Elections 2023: कार्यकर्ताओं के हंगामे से भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- 'लगता है कांग्रेस भाड़ में जाए...'