Mahakal LOK Invitaiton News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित भगवान महाकाल की सवारी में शामिल होकर जनता को 'महाकाल लोक' के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उद्घाटन समारोह का बुधवार से शुभारंभ हो गया है अब नित्य अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

दशहरा पर्व पर भगवान महाकाल की सवारी दशहरा मैदान पर जाती है. वर्ष भर में एक बार सवारी रामघाट के स्थान पर नए शहर पहुंचती है. यहां पर भगवान का शमी के वृक्ष के नीचे विधि विधान से पूजन होता है. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित महाकाल के दरबार में पहुंचे. उन्होंने राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पालकी का पूजन किया. 

सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि वे महाकाल लोक का निमंत्रण देने के लिए आया हूं. महाकाल लोक उज्जैन के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार का विस्तारीकरण हुआ है. गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं. 

Ujjain News: मध्य प्रदेश पुलिस ने की शस्त्र पूजा, डीजीपी और आईजी समेत बड़े अधिकारियों ने की हवाई फायरिंग

शिवराज सरकार के मंत्रियों ने उज्जैन में डेरा डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए शिवराज सरकार के कई मंत्री लगातार उज्जैन में जमे हुए हैं. वे लगातार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने यहां आयोजन समिति के सदस्यों से बातचीत की. इसके अतिरिक्त शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आने वाले दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर उज्जैन की ओर रुख रहेगा. 

MP News: यहां सैकड़ों वर्षों से ऐसे हो रहा है इको फ्रेंडली रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का वध, जानिए क्या है परंपरा