Shivraj Unveils Model Metro Train: मध्य प्रदेश सरकार भोपाल और इंदौर वासियों को मेट्रो की सौगात देने जा रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन किया है. मेट्रो मॉडल कोच स्मार्ट सिटी पार्क में रखा गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे, इसे मंडीदीप और इधर बैरागढ़ होते हुए सीहोर तक ले जाएंगे. मेट्रो कोच के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार को भी आड़े हाथों लिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमारा सपना था. बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया. कमलनाथ जी की सरकार थी, तब काम नहीं हुआ. हमारी सरकार लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद हमने तेजी से काम शुरू किया. नतीजा आज आप सामने देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Weathr Today: दस दिन के लिए मध्य प्रदेश से विदा हुआ मानसून, इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश