Rewa News: रीवा जिले में हड्डियों का ढांचा बनते जा रहे तीन भाइयों की बेहद मार्मिक अपील को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सुन लिया है. तीनों भाइयों की बेहद दुर्लभ बीमारी की खबर को एबीपी न्यूज़ ने प्रकाशित किया था. खबर का असर आज शनिवार को देखने को मिला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रीवा के उसरगांव निवासी मनीष यादव ने मोबाइल फोन पर बात की.

उसने परिवार के दुर्लब बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (Muscular Dystrophy) से पीड़ित होने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने परिवार को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और हरसंभव सहयोग देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत को ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने सुनी फरियाद 

मुख्यमंत्री ने लिखा, "बेटा मनीष, आपको और आपके परिवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है. आपको और परिवार के सभी सदस्यों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. आप सभी स्वस्थ जीवन का आनंद लें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं."

बता दें कि रीवा जिले के त्योंथर निवासी रामनरेश यादव का परिवार रहस्यमयी बीमारी का दर्द झेल रहे हैं. परिवार के पांच सदस्य मस्क्युलर डिस्ट्रोफी जैसे गंभीर रोग से ग्रसित है. शरीर लगातार हड्डियों का ढांचा बनता जा रहा है. बीमारी से हो रही कमजोरी का भय मरीजों को धीरे-धीरे निराशा के गर्त में धकेलता जा रहा है. सरकार से इलाज में मदद के लिए मरीजों ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मार्मिक वीडियो डाला था. वीडियो में उन्होंने बताया था कि दुर्लभ बीमारी का इलाज सिर्फ जर्मनी में होता है. दिल्ली एम्स में जांच के बाद मस्क्युलर डिस्ट्रोफी रोग का पता चला. 

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है परिवार

बीमारी से पीड़ित मनीष यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उनके परिवार के 5 सदस्य दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं. उनका शरीर लगातार कमजोर होकर कंकाल बनता जा रहा है. उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बीमारी का इलाज कराने की अपील की थी. उनकी अपील को किसी ने नहीं सुना. उन्होंने आम लोगों से भी मदद की गुहार लगाई थी.

Ladli Bahana Yojana: लाडली बहना योजना में महिलाओं की कितनी दिलचस्पी? CM शिवराज के गृह जिले में 4 घंटे में भरा गया महज एक फॉर्म